Advertisement

महाराष्ट्र : फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस

सरकार द्वारा बार बार चेतावनी देने के बाद भी गणेशोत्सव और नवरात्रि जैसे त्योंहारों में लोगो ने जम कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई। आशंका जताई जा रही है कि, त्योंहारों के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

महाराष्ट्र : फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस
SHARES

राज्य में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस (coromavirus) के केस में उछाल देखने को मिला। शनिवार को राज्य में 2,149 नए कोरोना के केस सामने आए, जबकि 1,898 मरीज कोरोना (covid 19) से ठीक हुए। साथ ही, 29 मरीजों की मौत भी हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 64,15,316 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिसके बाद, राज्य में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 65,88,429 हो गई है। इसके अलावा राज्य में अब तक 1,39,734 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है।

वर्तमान में राज्य में मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है। अब तक परीक्षण किए गए 6,08,09,054 प्रयोगशाला नमूनों में से 65,88,429 (10.83 प्रतिशत) नमूनों का परीक्षण सकारात्मक रहा है। वर्तमान में राज्य में 227,467 व्यक्ति होम क्वारंटाइन (home quarantine) में और 1,002 व्यक्ति संस्थागत यानी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (institutional quarantine) में हैं। राज्य में अभी भी कुल 29,782 एक्टिव मरीज हैं।

बता दें कि इसके पहले कोरोना केसों की कम होती संख्या के मद्देनजर सरकार की तरफ से कई ढील दी गई है। सरकार ने नियमों के अंतर्गत मंदिर, सिनेमा हॉल सहित अन्य सार्वजनिक संस्थान खोलने का निश्चय किया है।

सरकार द्वारा बार बार चेतावनी देने के बाद भी गणेशोत्सव और नवरात्रि जैसे त्योंहारों में लोगो ने जम कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई। आशंका जताई जा रही है कि, त्योंहारों के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। 

हालांकि राहत वाली बात यह है कि, वैक्सीन (corona vaccine) लगाने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। देश भर में वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें