Advertisement

सीएमटी में वस्तूसंग्रहालय के विरोध में 3 अप्रैल से रेलवे कर्मचारियों का आमरण उपोषण

मध्य रेलवे श्रमिक संघ के कर्मचारी पिछले 22 दिनों से इसका विरोध कर रहे है

सीएमटी में वस्तूसंग्रहालय के विरोध में 3 अप्रैल से रेलवे कर्मचारियों का आमरण उपोषण
SHARES

सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय सीएसएमटी में एक राष्ट्रीय संग्रहालय बनाया जाएगा। हालांकि, मध्य रेलवे श्रमिक संघ के कर्मचारी पिछले 22 दिनों से इसका विरोध कर रहे है , मध्य रेलवे श्रमिक संघ का कहना है की यह निर्णय विरासत भवन में काम कर रहे मजदूरों के खिलाफ है। इसके साथ ही संघ ने फैसला किया है की 3 अप्रैल से वो आमरण उपोषण पर बैठेंगे।

8 मार्च से मिकों ने उपवास शुरू कर दिया है लेकिन इसके बाद भी अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं मिला है , लिहाजा अब मजदूर संघ ने आमरण उपोषण पर जाने का फैसला किया है।

क्यो कर रहे है वस्तूसंग्रहालय का विरोध

रेल मंत्रालय ने एकतरफा निर्णय लिया है और अभी जो राष्ट्रीय मुख्यालय उसे कही और शिफ्ट कर वस्तूसंग्रहालय बनाया जा रहा है।

इस शिफ्टिंग के लिए 41 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसका फायदा रेलवे को नहीं मिलेगा।

रेलवे ने ये निर्णय रेलवे कर्मचारियों से विना किसी बातचीत के लिए है, जो गलत है।

मध्य रेल्वे कामगार संघ के अध्यक्ष आर.पी.भटनागर का कहना है की यहां पहले से ही एक छोटा संग्राहलय है जिसको अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला है, लिहाजा ये संग्राहलय सिर्फ पैसो की बर्बादी है

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें