मालाड - लिंक रोड माइंडस्पेस गार्डन के बाहर पिछलें दो से तीन महिने से रेलिंग टुटा पड़ा हुआ है। स्थानिय विधायक अस्लम शेख के फंड से इस रेलिंग का सुशोभिकरण किया गया था। लेकिन तीन महिनों के भीतर ही इस रेलिंग की हालत खराब हो गई। स्थानिय नगरसेवक परमिंदर भामरा का कहना है की जांच के बाद इसे रिपेयर किया जाएगा।