Advertisement

इस बार गिरगांव में पाई गयी मृत डॉल्फिन


इस बार गिरगांव में पाई गयी मृत डॉल्फिन
SHARES

मुंबई के समुद्री किनारों पर से मृत डॉल्फिन के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को भी गिरगांव से समुद्र के किनारे मृत डॉल्फिन पाई गयी। इसके पहले भी वर्सोवा,दादर और बांद्रा के बैंड स्टैंड में कई मृत डॉल्फिन पाई गयीं हैं।

यह भी पढ़ें: एक दिन के अंदर दो मरी हुई डॉल्फिन मिलने से पर्यावरण प्रेमी हुए चिंतित

बताया जाता है कि शुक्रवार 3:30 बजे के लगभग मैंग्रोव्ज विभाग को गिरगांव समुद्र के किनारे मृत डॉल्फिन के मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंच कर डॉल्फिन को परेल के प्राणी हॉस्पिटल में भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि डॉल्फिन का पोस्टमार्टम करके इस बात की जांच की जाएगी कि मौत के कारण क्या है?

यह भी पढ़ें: वर्सोवा बीच पर फिर मिला डॉल्फिन का शव, दो महीनों में तीसरा मामला

यह डॉल्फिन 8 फुट लंबी और 50 किलो वजनी थी। इस उठाने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। लेकिन किसी तरह से इसे वहां से हटा कर हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके पहले जो डॉल्फिन मृत पाई गयी थो उनके पोस्टमार्टम में मौत का कारण दम घुटने का कारण बताया गया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें