Advertisement

मुंबई से फालना जा रही महिला की ट्रेन में ही हुई डिलीवरी

माँ और नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

मुंबई से फालना जा रही महिला की ट्रेन में ही हुई डिलीवरी
SHARES

सूर्यनगरी एक्सप्रेस में 21 फरवरी को मुंबई से फालना सफ़र कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद ऑन बोर्ड टीटीई ने तुरंत इसकी जानकारी सूरत स्टेशन अधीक्षक को दी। सुचना मिलने के बाद  महिला यात्रिओं की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गयी। (Delivery of pregnant woman going from Mumbai to Falna in train)

अहम जानकारी

  • कैसे हुई डिलीवरी
  • महिला और बच्चे को कैसे अस्पताल पहुंचाया
  • कैसी है दोनो की हालत
  • कहां है फालना

अगले स्टेशन सूरत पहुंचते ही डॉक्टरो की‌ टीम ने उन्हें अटेंड किया और महिला एवं नवजात शिशु की बेहतर देखभाल हेतु उन्हें अस्पताल भेज दिया।माँ और नवजात शिशु पूर्णतः स्वस्थ्य है। दोनों को सूरत स्टेशन पर उतार कर स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया। मंगलवार को 12480 सूर्यनगरी एक्सप्रेस के कोच एस-3 में सीट क्रमांक 7 की महिला यात्री पनकी देवी बांद्रा से फालना जा रही थीं।

ट्रेन ने वापी क्रॉस किया तो उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऑन बोर्ड टीटीई बीआर गर्ग ने इसकी सूचना सूरत स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को दी। ट्रेन के सूरत आने से पहले ही डिलेवरी हो चुकी थी।

सूरत पहुंचने से पहले हो चुकी थी डिलेवरी

सूर्य नगरी ट्रेन सूरत स्टेशन पहुंची तो एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई। पनकी देवी को एंबुलेंस में स्ट्रेचर पर लिटाकर स्मीमेर अस्पताल भेजा गया।

फालना (Falna) राजस्थान के पाली जिले के बाली तहसील में स्थित एक नगर है।यह शहर मीठड़ी नदी के किनारे बसा हुआ है।

यह भी पढ़े-  ठाणे से डोंबिवली तक का सफर सिर्फ 20 मिनट में!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें