Advertisement

बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट की मांग

मराठी भारती संघटना ने बिजली के बिलों को लेकर विरार में एक धरना आंदोलन भी किया।

बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट की मांग
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में बिजली केबिलों को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है की िस बार उन्हेन बढ़े हुए बिजली के बिल आए है तो वही बिजली कंपनियों का कहना है की ये बिल उनकी मीटर के रिडिंग के आधार पर दिये गए है। राज्य सरकार में उर्जा मंत्री नितिन राउतने भी बिजली कंपनियों को आदेश दिये है की वह किसी भी ग्राहक के बिजली मीटर को ना काटे। हालांकी इन सभी कदमों के बाद भी लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

विरार में प्रदर्शन

मराठी भारती संघटना ने सरकार से मांग की है की ग्राहकों को बिजली के बिल में  50 प्रतिशत की छूट दी जाए। मराठी भारती संघटना ने बिजली के बिलों को लेकर विरार में एक धरना आंदोलन भी किया। इस आदोलन में नागरिको ने अपने बिजली के बिल को हाथ में रखकर विरोध प्रदर्शन किया। 

 200 यूनिट से ऊपर के बिल पर 50% की छूट

मराठी भारती संघटना अध्यक्ष  ऍड. पूजा बडेकर का कहना है की " पिछले कई दिनों से बिजली के बिल के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रहा है। आज, लोगों को रोजगार नहीं मिला है और उनके लिए इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना संभव नहीं है। इसलिए, गरीब-मध्यम वर्ग को देखते हुए, उन्हें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 200 यूनिट से ऊपर के बिल पर 50% की छूट मिलनी चाहिये"

यह भी पढ़ेबोरिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें