Advertisement

SRA प्रोजेक्ट में तेज़ी लाने की मांग

पिछले कई महीनों से कई इलाकों में sra के कई प्रोजेक्ट रुके हुए है।

SRA प्रोजेक्ट में तेज़ी लाने की मांग
SHARES

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकार का घर मिले यह स्वप्न देखा है, और प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत इस पर अग्रसर हैं। हालांकि इसके बाद भी अभी तक कई इलाकों में SRA के कई प्रोजेक्ट रुके हुए है। उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी ने  उत्तर मुंबई की* जुग्गी जोपड़पट्टी के SRA के तहत निर्माणाधीन पक्के मकान की इमारतों के विलंबित प्रकरणों पर शीघ्र फैसला करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी झोपड़पट्टी पुनर्वसन  प्राधिकरण (SRA) को एक पत्र लिखा है ।

गरीबों को मिले पक्का मकान

सांसद गोपाल शेट्टी ने जुग्गी जोपड़पट्टी की खस्ता हाल पर दुःख जताया है । और अपने पत्र के द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हस्तक्षेप कर गरीबों को पक्के मकान आबंटित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी है । उत्तर मुंबई के मुख्यता निम्नलिखित जुग्गी जोपड़पट्टी के निर्माण प्रकल्प विलंब में पड़े होने की बात कही है 


१. श्रीमाउली  बंदर पखाडी गृहनिर्माण संस्था

२. पोइसर डॉ. अम्बेडकर नगर SRA गृ. नि. सं., इंदिरा नगर  

३.लोकमान्य तिलक गृह निर्माण संस्था, 90 फिट रोड, पो, कांदिवली पूर्व

४. सिद्धेश्वर (A) सहकारी संस्था, 90 फिट रोड कांदिवली पूर्व

५ वेस्टर्न अबिटेड राजेन्द्र नगर , बोरीवली पूर्व

६.सीताराम गृह निर्माण संस्था , बोरीवली पूर्व

७.बोरीवली अविराही एसआरए को.ऑप.हा.सो. (नियो.) बोरीवली पूर्व

८.विघ्नहर्ता अंबावाडी, दहिसर पूर्व 


मुख्यता इन सभी प्रकल्पों की विलंब प्रक्रिया के कारण गरीबों को अपने पक्के मकानों से वंचित रहना पड़ा है । अनेक प्राकृतिक असुविधा के बीच गरीब अपना जीवन यापन कर रहे हैं । चूंकि शासन ने भी जोपड़पट्टी पुनर्वसन की कानूनी प्रक्रिया में नियमों में लचीलापन लाया है । अतः अब  शीघ्रातिशीघ्र आपके द्वारा बहाली के आदेश देकर जोपड़ पट्टी में बस रहे नागरिकों को उनके आधिकारिक पक्के मकान देने की दिशा में ठोस कदम उठाए ।

साथ ही साथ किफायती दरों में 300फुट के SRA के तहत के इन इमारतों के प्रोजेक्ट को आवश्यक बहाली देकर खरीद फ़रोख के घरों की राह भी आसान करने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी  ने विनती की है ।

यह भी पढ़े - रिया चक्रवर्तीचा का बड़ा खुलासा, सुशांत को बॉलीवुड के बड़े निर्माता निर्देशक की वजह से लगी थी नशे की लत

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें