Advertisement

अगर घर में हुआ डेंगू का लार्वा...तो जाना होगा जेल !


अगर घर में हुआ डेंगू का लार्वा...तो जाना होगा जेल !
SHARES

मुंबई- अगर आप घर में लगाए गए पौधों या फिर आस पास के परिसर को साफ नहीं रखते है तो जल्द ही आप को बीएमसी की तरफ से कभी भी नोटीस आ सकता है । और अगर फिर भी आपने बीएमसी की नसीहत नहीं मानी तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है । लाख कोशिशों के बावजूद भी बीएमसी डेंगू पर पूरी तरह कंट्रोल नही पा सकी है जिसकी सबसे बड़ी वजह है आप और हम । महानगरपालिका पिछलें कई महिनों से डेंगू के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रही है इसके बावजूद कई लोग बीएमसी के बताए नियमावली को नहीं मानते । महानगरपालिका की स्वास्थ अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने बताया की पिछलें 8 महिनों मे बीएमसी ने 13500 लोगों को डेंगू पर बीएमसी द्वारा दिए गए नियमों का पालन ना करने के कारण नोटीस भेजा है । इतना ही नहीं एक बार नोटीस भेजने के बाद भी अपनी गलती ना सुधारने वाले 927 लोगों पर बीएमसी ने केस दर्ज किया है ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें