Advertisement

मुंबई में खार में सबसे कम है कोरोना की रफ्तार

खार इलाके में सबसे ज्यादा दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल हो रही है

मुंबई में खार में सबसे कम है कोरोना की रफ्तार
SHARES

मुंबई में भले ही कोरोना( Corona virus)  के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हो लेकिन खार( Khar )  इलाके में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी है। खार( Khar)  इलाके में सबसे ज्यादा दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या डबल हो रही है यानी की मुंबई में जहां एक ओर पश्चिमी उपनगर में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा है तो वही खार में कोरोना की रफ्तार सबसे कम। 

129 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी

बीएमसी( BMC)  द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक जहा 14 जुलाई को खार में कोरोना के मरीजों की संख्या 3778 थी तो वही 21 जुलाई को इलाके में कोरोना के मरीजों की संख्या 3923 थी। खार में  129 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी यानी की डबल हो रही है। मुंबई( Mumbai)  में से ये सबसे ज्यादा दिन है। 

यह भी पढ़ेबाबासाहेब आंबेडकर के बंगले में तोड़फोड़ करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

5,877 लोगों की कोरोना के कारण मौत

मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1310 नए मामले सामने आये और 58 लोगों की मौत हो गयी। कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,04,572 तक पहुंच चुकी है। अब तक कुल 75,118 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं जबकि 5,877 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र ( Maharashtra) में  बुधवार को रिकार्ड 10,576 नए मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत दर्ज की गयी। 5552 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 3,37,607 तक पहुंच चुका है। अब तक कुल 1,87,769 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 12,556 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ेबोरिवली और कांदिवली में सबसे कम दिनों में डबल हो रहे कोरोना के मरीज

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें