Advertisement

मुसलाधार बारिश के कारण सब्जी की आवक घटी, महंगाई आसमान पर

दरअसल भारी बारिश के कारण रेलवे और सड़क परिवहन प्रभावित हुआ है, जिससे सब्जी मुंबई तक नहीं पहुंच पा रही है। यही नहीं किसानों का यह भी कहना है कि भारी बारिश के कारण उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

मुसलाधार बारिश के कारण सब्जी की आवक घटी, महंगाई आसमान पर
SHARES

पिछले तीन दिनों से मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में सब्जियों की आवक कम हो गयी है जिसके कारण सब्जियों के दाम आसामन छूने लगे। दरअसल भारी बारिश के कारण रेलवे और सड़क परिवहन प्रभावित हुआ है, जिससे सब्जी मुंबई तक नहीं पहुंच पा रही है। यही नहीं किसानों का यह भी कहना है कि भारी बारिश के कारण उनकी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

सब्जी हुई महंगी 

बताया जाता है कि सोमवार सुबह भाजी मार्किट में सब्जियों की आवक बेहद कम होने से 10 रूपये में बिकने वाला फूल गोभी के दाम 30 रूपये तक चले गये। जबकि भिंडी, लौकी, कद्दू परवर, धनिया, मिर्ची टमाटर जैसे सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे थे।

जिन होलसेल सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियों का स्टॉक कर रखा था उन्होंने जम कर लूट मचाई। इस लूट का असर होटलों में भी देखने को मिला। कई होटल वाले अपना होटल दो दिनों से बंद कर रखा है। उनका कहना है कि एक दो दिन के लिए खाने का रेट बढ़ाने से अच्छा है होटल को बंद ही रखा जाए।


सब्जियों के दाम 


होलसेल दर (प्रतिकिलो)

सब्जी  
३ अगस्त  (दर प्रतिकिलो)
5 अगस्त  (दर प्रतिकिलो)
भिंडी 
20 से  30         
25 से 44
फ्लॉवर
10 से 14    
15 से 25
गवार
40 से 48  
 40 से 60
सेम 26 से 34    
35 से 45
काकड़ी 
13 से 20 
15 से 30
करेला 
16 से 2024 से 28



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें