Advertisement

अल्पसंख्यकों को धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण

विधायक ख्वाजा बेग ने मुस्लिम समाज के आरक्षण पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में विनोद तावड़े ने ये बयान दिया।

अल्पसंख्यकों को धर्म के आधार पर नहीं मिलेगा आरक्षण
SHARES

शिक्षा मंत्री विनोद तावड़ ने ये बात स्पष्ट की है की शिक्षा में मुस्लिमों को 5 फिसदी आरक्षण देने का आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश है। अंतिम आदेश ना होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सकता। संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण ना हो इसका प्रावधान है, जिसके कारण अल्पसंख्यको को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिा जा सकता है। विधायक ख्वाजा बेग ने मुस्लिम समाज के आरक्षण पर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में विनोद तावड़े ने ये बयान दिया।


धन्य है MU, जिस कंपनी के करवाई जग हंसाई उसे दिया 1.18 करोड़ की बिल


आरक्षण मुस्लिम समुदाय पर लागू नहीं

तावड़े का कहना है की पिछड़े वर्गो को मिलनेवाला आरक्षण मुस्लिम समुदाय पर लागू नहीं होता है। मुस्लिम समाज की ओर से जात लिखते समय सिर्फ मुस्लिम लिखा जाता है। जिसके कारण मुस्लिमों को आरक्षण का अधिकार नहीं मिल सकता है।


अल्पसंख्यक छात्रों के वजीफा अब 'जीरो बैलेंस खाते' में


इसके साथ ही विनोद तावड़े ने कहा की सरकार किसी के साथ भेदभाव का स्वभाव नहीं रखती है। इंकलाब जिंदाबाद उर्दु में दिया गया नारा है, जिसने इस देश की आजादी में काफी योगदान दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें