Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण लोकल ट्रेन सेवा पर असर ?

CSMT-शिरडी और सोलापुर 'वंदे भारत' की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई

वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण लोकल ट्रेन सेवा पर असर ?
SHARES

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शिरडी और CSMT से सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस हाल ही में शुरू हुई है। हालांकि इन दोनों एक्सप्रेस के चलते मुंबईकरों की लाइफलाइन माने जाने वाला लोकल शेड्यूल पर असर पड़ने लगा है। CSMT-शिरडी और सोलापुर 'वंदे भारत' की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई।  हालांकि, इन ट्रेनों के चलते पुणे में 16 मेल-एक्सप्रेस, 6 उपनगरीय लोकल और पुणे में एक डेमू पहले ही बदली जा चुकी है। अब समझा जा रहा है कि लोकल शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। (Change in local schedule due to 'Vande Bharat' Impact on Karjat, Asangaon, Badlapur, Ambernath railway services)

अलग रेलवे लाइन नहीं होने के कारण अन्य ट्रेनों की समय सारिणी प्रभावित होती है। शिरडी जाने वाले 'वंदे भारत' के चलते डाउन लोकल और सोलापुर से आने वाले 'वंदे भारत' के चलते यूपी लोकल के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।  इससे कसारा, कर्जत, आसनगांव, बदलापुर, अंबरनाथ, थाना, कल्याण के 15 कोचों का लोकल शेड्यूल प्रभावित हुआ। हालांकि सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने स्पष्ट किया कि स्थानीय समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

वंदे भारत को अच्छा प्रतिसाद

CSMT - शिरडी, 'वंदे भारत' ट्रेन पहले हफ्ते में ही 100% बुक हो गई थी। शनिवार को सीएसएमटी शिरडी 'वंदे भारत' में 1 हजार 24 'चेयर कार' में से 1 हजार 34 और 104 'एक्जीक्यूटिव' सीटों में से 97 सीटें आरक्षित थीं. इसके मुताबिक सीएसएमटी-सोलापुर 'वंदे भारत' में 48.49 फीसदी आरक्षण किया गया। 1 हजार 24 'चेयर कार' में से 468 और 'कार्यकारी' की 104 में से 79 सीटें आरक्षित थीं।

यह भी पढ़े-  महाराष्ट्र- पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर राज्य स्तरीय कमेटी बनेगी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें