Advertisement

पनवेल में पात्र फेरीवालों को मिलेगा 10 हजार तक का कर्ज

पनवेल महानगरपालिका सभी पात्र फेरी वालों को अधिकतम ₹10000 तक का कर्ज उपलब्ध करवाएगी।

पनवेल में पात्र फेरीवालों को मिलेगा 10 हजार तक का कर्ज
SHARES

कोरोना महामारी ( Corona virus)  की मार खास से लेकर आम आदमी तक सभी वर्गों पर पड़ी हुई है। खासकर व्यवसाय करने वालों पर कोरोना महामारी की ऐसी मार पड़ी कि उनका व्यवसाय अभी तक खड़ा नहीं हो पाया है । जिसे देखते हुए अब पनवेल प्रशासन(Panvel)  ने फेरीवालों को ₹10000 तक के छोटे कर्ज देने की व्यवस्था की है। पनवेल मनपा अपने क्षेत्र के फेरी वालों (Feriwale)को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने जा रही है। पनवेल महानगरपालिका सभी पात्र फेरी वालों को अधिकतम ₹10000 तक का कर्ज उपलब्ध करवाएगी।

केंद्र सरकार ने शूरु की योजना

पनवेल मनपा (panvel) यह कर्ज केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत देगी। इस योजना के तहत जितना भी कर्ज बांटा जाएगा वह पूरा का पूरा केंद्र सरकार वहन करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के कारण फेरी वालों को हुए नुकसान को कम करना और उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना है। 


पनवेल में शनिवार को कोरोना के 157 नए मरीज मिले। पनवेल में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5736 हो गई है। जिसमे से 4175 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। तो वही अब तक इस इलाके में कोरोना से 150 लोगों की मौत हो गई है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें