Advertisement

माहिम के साइकिल स्टैंड पर ये किसने किया कब्ज़ा?


माहिम के साइकिल स्टैंड पर ये किसने किया कब्ज़ा?
SHARES

माहिम – पश्चिम रेलवे के माहिम रेलवे स्टेशन के बाहर बनाये गये साइकिल स्टैंड पर बेघर लोगों ने कब्ज़ा जमा लिया है, जिससे साइकिल से स्टेशन आने वाले यात्रियों को साइकिल पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। इस अवैध कब्जे से साइकिल यात्रियों में रोष है। माहिम रेलवे स्टेशन से दूर रहने वाले सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो अपने घर से स्टेशन तक की दूरी साइकिल से तय करते हैं।
कुछ महीने पहले ही माहिम स्टेशन से लग कर ही बीएमसी ने लाखों रूपये खर्च करने फुटपाथ का सुन्दरीकरण किया था और साथ में मनपा ने 42 साइकिल के लिए तीन स्टैंड भी बनाये थे। इस स्टैंड के बन जाने से यात्रियों ने ख़ुशी जताई थी लेकिन यात्रियों की यह ख़ुशी अधिक दिनों तक नहीं रह सकी। अब इस साइकिल स्टैंड पर बेघर लोगों ने कब्ज़ा जमा लिया है। इनकी तरफ न तो पुलिस प्रशासन और ना ही बीएमसी अधिकारी या कर्मचारी ध्यान दे रहे हैं।

यही नहीं मनपा ने इस स्टैंड का निर्माण भी इसलिए किया था कि इससे अतिक्रमण से छुटकारा मिलेगा, लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत। इस स्टैंड में बेघरों ने अपने चूल्हे, बर्तन, कपड़ों का गट्ठर जैसे सामान रखे हुए हैं। यही नही इसी स्टैंड में ये लोग कपड़े धोने और नहाने के लिए भी कर रहे हैं, जिससे राहगीरों को भी असुविधा होती है। इस बारे में जब जी/उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त रमाकांत बिराजदार से मुंबई लाइव के रिपोर्टर ने पूछा तो उन्होंने कहा कि बेघरों पर अनेक बार कार्रवाई की गयी लेकिन हर बार वे आ जाते हैं। अगर यात्री इस जगह साइकिल खड़ी करने लगेंगे तो अतिक्रमण अपने आप कम हो जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें