Advertisement

एरंगल बीच बनेगा पर्यटन केंद्र


एरंगल बीच बनेगा पर्यटन केंद्र
SHARES

मुंबई में मलाड(Malad)  में स्थित एरंगल बीच(erangal beach) को अब पर्यटन स्थल(Tourist place)  के रुप में विकसित किया जाएगा। एरंगल समुद्री तट की जमीन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के तहत है । एरंगल समुद्री तट के आसपास अक्सा समुद्री किनारा और मार्वे समुद्री किनारा भी  पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है । बड़ी संख्या में लोग दूर सुदूर से इन समुद्री तटों पर घूमने फिरने आते हैं । यदि एरंगल बीच के MTDC के अधीन प्लॉट पर पर्याप्त सुविधाओं से लैस पर्यटन केंद्रों का निर्माण सरकार करे तो सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा । पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनेगा ।

बड़ी संख्या में आते है पर्यटक

बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होगी । स्थानिक इन तीनों समुद्री किनारों पर बसने वाले भूमिपुत्रों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे । महाराष्ट्र सरकार ने अब इस बीच को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का फैसला किया है।  महाराष्ट्र राज्य पर्यटन मंत्री  आदित्य ठाकरे एवम् स्थानिक विधायक असलम शेख ने कुछ दिनों पहले ही इस इलाके का दौरा किया था।   एरंगल बीच के प्रसिद्ध मेले को भी भेंट करने विरार, वसई, बदलापुर, पालघर से लेकर दक्षिण मुंबई  तक के नागरिक आते हैं ।

यदि पर्यटन केंद्र की सुविधाओं का विकास कार्य हो तो नागरिक इसका भरपूर लाभ उठाएंगे ।  इसके साथ ही छुट्टियों के दिन इस बीच पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है।  

यह भी पढ़ेमायानगरी का महाभारत

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें