Advertisement

वर्ली के निरलाप हाउस में लगी आग पर पाया गया काबू


वर्ली के निरलाप हाउस  में लगी आग पर पाया गया काबू
SHARES

सोमवार सुबह मुंबई के वर्ली में एक निरलाप हाउस में लेवल 2 की आग लग गई। हालांकी इस आग में खबर लिखे जाने तक किसी के जान के नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। बताया जा रहा है की आग लगने के कारण संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। वर्ली के निरलाप हाउस में लगी आग पर पर फिलहाल काबू पा लिया गया है और कुलिंग का काम शुरु है।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये आग लेवल 2 की आग बताई जा रही है। दमकल की गाड़ियों के साथ साथ पुलिस और एंबूलेंस की गाड़ियों को भी घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।

इस महीने की शुरुआत में,व चेम्बूर इलाके में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक संयंत्र में आग लग गई। बॉयलर विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 45 कर्मचारी घायल हो गए। मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के ब्योरे के अनुसार, आग तीन घंटों के बाद नियंत्रण में लाई गई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें