Advertisement

शिवडी में फ्लेमिंगो फेस्टिवल


शिवडी में फ्लेमिंगो फेस्टिवल
SHARES

शनिवार को शिवड़ी में फ्लेमिंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल का ये दसवां साल था। फ्लेमिंगो को देखने के लिए यहां पर लोगों की अच्छी खासी भिड़ देखने को मिली। इस फेस्टिवल का उद्घाटन फिल्म निर्माता मनीष हरिप्रसाद के हाथों किया गया। इस मौके पर मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी, बीएनएचएस संचालक डॉ. दिपक आपटे, स्वयंसेवक, विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।बीएनएचएस और मैंग्रॉव्स एंड मरिन बायोडायवरसिटी फाउंडेशन तथा मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की ओर से इस फ्लेमिंगो फेस्टिवल का आय़ोजन किया गया।

लगभग 20,000 फ्लेमिंगो को को लोगों ने बड़े ही आनंद के साथ इस फेस्टिवल में देखा। फेस्टीवल में वन्यजिवन पर आधारित पुस्तको की भी प्रदर्शनी लगाई गई। दिपक दलाल के 'फ्लेमिंगो इन माय गार्डन' पुस्तक का विमोचन किया गया। अलग अलग कॉलेज के छात्र भी फ्लेमिंगो को देखने पहुंचे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें