Advertisement

भांडुप फूड पॉइजनिंग से 16 बच्चे बीमार


भांडुप फूड पॉइजनिंग से 16 बच्चे बीमार
SHARES

गोवंडी के बाद अब भांडुप में स्थित एक स्कूल के बच्चों को फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत सामने आई है। बताया जाता है कि इस प्राइवेट स्कूल में खिचड़ी खाने के बाद 16 बच्चों सहित एक महिला शिक्षक की ताबियत खराब हो गयी। सभी को मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल दाखिल कराया गया है। इसके पहले 10 अगस्त को गोवंडी के एक उर्दू स्कूल में भी दवा के इंफेक्शन से 100 से अधिक बच्चों की तबीयत खराब हो गयी थी।

क्या था मामला?
भांडुप वेस्ट में स्थित सह्याद्रि विद्यामंदिर प्राइवेट स्कूल में 11 बजे के लगभग बच्चों को खाने के लिए दलिया बांटी गयी। करीब आधे घंटे बाद बच्चों की तबीयत खराब होने लगे। कई बच्चों को उल्टी, पेट दर्द, जुलाब की शिकायत होने लगी। स्कूल प्रशासन ने तत्काल सभी बच्चों को मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल में दाखिल कराया। एक महिला टीचर की भी तबीयत खराब होने के बाद उसे भी अस्पताल में दाखिल कराया गया। बच्चों को देखने के लिए बीजेपी नगरसेवक तारा सिंह भी पहुंचे थे।

दोपहर 12 बजे के लगभग सह्याद्रि विद्यामंदिर से हमे फोन आया कि कई बच्चों की तबीयत खराब हो गयी है। उसके बाद एक महिला टीचर सहित 16 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बच्चों की उम्र 12 साल के आसपास है। अब सभी बच्चों की हालत ठीक है सभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
डॉ. उशा मोपरेकर, डॉक्टर, अग्रवाल हॉस्पिटल


सूचना मिलने के बाद अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर दलिया का सैम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि बच्चों की तबीयत दलिया खाने के बाद खराब हुई या फिर और किसी वजह से।

शैलेश आढाव, डिप्टी कमिश्नर (बृहन्मुंबई) अन्न, एफडीए

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें