Advertisement

मालाड पूर्व इलाके में बीएमसी डायलिसिस केंद्र के लिए जल्द निधी होगी उपलब्ध - रणजित पाटील

बीएमसी के पांचों दवाखाना और डायलिसिस केंद्र के लिए राज्य सरकार जरुरी राशि प्रदान करेगी।नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटील ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी।

मालाड पूर्व इलाके में बीएमसी डायलिसिस केंद्र के लिए जल्द निधी होगी उपलब्ध - रणजित पाटील
SHARES

मालाड पूर्व में बीएमसी की ओर से बनाए जानेवाले डायलिसिस केंद्र के लिए जल्द ही पैसे दिए जाएंगे और इसके साथ ही बीएमसी मालाड पूर्व में पांच अन्य दवाखाने भी खोलने जा रही है जिससे स्थानिय लोगों को काफी मदद मिलेगी। बीएमसी के पांचों दवाखाना और डायलिसिस केंद्र के लिए राज्य सरकार जरुरी राशि प्रदान करेगी।नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटील ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी।


पुलिस की गृह परियोजना के लिए 'आईआईटी' देगी सहयोग


मालाड पूर्व से विधायक सुनी प्रभु ने इस बाबत एक सवाल विधानसभा में नगरविकास राज्यमंत्री रणजित पाटील से किया था। जिसका जवाब देते हुए रणजित पाटील ने आश्वासन दिया की तीन डायलिसिस केंद्र व म.वा.देसाई महापालिका अस्पताल की डायलिसिस केंद्र को बीएमसी के जरिए शुरु किया जा रहा है।


पलावा में अब साइकिल शेयरिंग !


जिसके लिए आनेवाले दो महीनों के अंदर निधी उपलब्ध कराई जाएगी।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें