Advertisement

आग के बाद भी 'जलन' बरकरार


आग के बाद भी 'जलन' बरकरार
SHARES

धारावी- मुंबई में पिछलें कई दिनों से कई अलग - अलग इलाकों में आग लगने की वारदातें सामने आई है। इन आग हादसों के पीड़ितो पर सरकार किसी भी तरह का ध्यान नहीं देती है। चार दिन पहले ही धारावी के प्रेमनगर झोपड़पट्टी में आग लग गई थी। आग तो बूझ गई लेकिन उसकी जलन अभी तक नहीं गई। इस आग में सैकड़ो घर जलकर राख हो गए थे।
आग हादसे में घायल लोगों को अब अपने जेब से इलाज के लिए पैसे देने पड़ रहे है। तो वही कुछ लोग भीख मांग कर अपना इलाज करा रहे है। स्थानिय लोकप्रतिनिधियों ने मदद तो की है लेकिव वो भी सिर्फ नाम के लिए।
इन पिड़ितो के पास ना तो अब खाने के लिए पैसे बचे हुए है और ना ही रहने को घर। पीड़ितो की मांग है की सरकार उनपर ध्यान दे और उनकी आर्थिक सहायता करे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें