Advertisement

केसै करे अपने मीटर की सेल्फ रिडिंग


केसै करे अपने मीटर की सेल्फ रिडिंग
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में लोग अपने बिजली के बिल से काफी परेशान है। लोगों का कहना है की इस बार उन्हे बिजली के बिल ज्यादा आए है। तो वही दूसरी ओर बिजली कंपनियों का कहना है की बिजली के बिल मीटर रिडींग के आधार पर भेजे गए है। इन सभी के बीच जो फंस रहा है वह है आम ग्राहक। बिजली कंपनियों ने कहा की अगर किसी भी ग्राहक को कोई भी संदेह है तो वह तो अपने मीटर की रिडिंग बिजली कंपनी को भजे सकता है।लेकिन कई लोगो ंको यह तक नहीं पता होता है की अपने मीडर की रिडिंग आप घर बैठ ही कंपीन तक कैस भजे सकते है। इसके कुछ आसान तरीके भई है जो हम आपको बताते है।

महावितरण

अगर आप महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी यानी की महावितरण के ग्राहक है तो आप घर बैठे ही बिजली के मीटर के रिडिंग को बिजली कंपनी के पास भेज सकते है। इसके लिए आपको महावितरण का एप डाउनलोड करना होगा या फिर आप www.mahadiscom.in वेबसाइट पर भी जाकर मीटर की रिडिंग अपलोड कर सकते है। महावितरण का ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मीटर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको युजर आईडी और पासवर्डद दी जाएगी, इस युजर आईडी और पासवर्ड का  इस्तेमाल कर आप ऐप में लॉगीन कर सकते है। ऐप में लॉगीन होने के बाद आप सबमिट रिडिंग (submit reading) पर जाकर अपने बिजली मीटर की फोटो खिंच कर उसे अपलोड कर सकते है। इस बात का ध्यानजरुर रखे की आपको एप का इस्तेमाल करके ही फोटो खिंचनी है तभी आप मीटर की रिडिंग को कंपनी में जमा कर पाएंगे।

अदानी बिजली कंपनी

मुंबई का एक बड़ा तबका अदानीं कंपनी की बिजली का इस्तेमाल करता है।अदानी की बिजली का इस्तेमाल करनेवाले भी कंपनी में घर बैठे ही मीटर रीडिंग को जमा कर सकते है। इसके लिए आपके पास कई तरीके है। आप या तो अदानी की ऐप डाउनलोड करने के बाद मीटर की रिडिंग को भेज सकते है या फिर व्हाट्सऐप और एसएमएस के जरिये भी बिजली की रिजिंग को भेज सकते है।  वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप  Elektra पर क्लिक करे और अपने मीटर की रिडिंग को जमा करे।  इसके अलावा आप  9594519122 पर व्हाट्सएप पर नमस्ते लिखे और "मीटर रीडिंग सबमिट करें" का विकल्प चुने।   SMS के जरिये भी आप मीटर रीडिंग को जमा कर सकते है इसके लिए आपको 7065313030 पर  MR <account no।> <मीटर रीडिंग> लिखकर भेजना होगा। 

बीएलईएस

BSES के ग्राहक भी सेल्फ मीटर रिडिंग कर सकते है।  बीएसईएस का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सीए नंबर के साथ रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्टर करने के बाद कोई सेल्प मीटर रीडिंग करना चाहता है, तो वह ऐप पर दिए गए सीए नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद उसे एक आईकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर उस मीटर का फोटो लेना होगा। इस बात का ध्यान रहे की फोटो आपको एप का इस्तेमाल करते हुए ही लेना है।  इसके बाद अपने मीटर नंबर का वेरिफाई कर राइट का टिक लगा दें। जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपको आपका बिल इमेल  और एसएमएस के जरिये मिल जाएगा।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें