Advertisement

IIT-Bombay में पाली जाएंगी गाय


IIT-Bombay में पाली जाएंगी गाय
SHARES


सड़क पर भटकते हुए जानवर किसी समस्या से कम नहीं होते। ये भटकते हुए जानवर कभी-कभी हादसे को भी अंजाम दे जाते हैं। इसी साल जुलाई के महीने में IIT Bombay परिसर में एक भटकते हुए बैक ने एक छात्र को मार दिया था, जिससे छात्र घायल हो गया था। यही नहीं इसके बाद भी परिसर में गाय घुमती हुईं दिखाई दी थीं। एक गाय ने एक छात्रावास के एक कमरे में घुस कर वहां रखे किताबें भी चबा ली थी। इसे देखते हुए अब  IIT Bombay इन भटकते हुए जानवरों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

गठित की गयी समिति 
छात्र कल्याण विभाग के प्रमुख प्रोफेसर तपनेंदू कुंडू की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की गयी। इस समिति ने इस बाबत कई बार बैठक किया। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि अनेक छात्रों को यह लगता है कि परिसर के बाहर से गाय नहीं जाना चाहिए। इसे देखते हुए समिति की तरफ से गायों की देखभाल खुद ही करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए 8 नंबर वाला छात्रावास के पीछे खाली पड़ी जमीन पर ही गायों के लिए एक स्थान बनाया जाएगा जहां उनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी।

पढ़ें: बैल के हमले से IIT का छात्र हुआ घायल


गायों पर लगाए जाएंगे GPS ट्रैकर 
इन गायों की उचित देखभाल हो इसके लिए उन पर निगरानी रखने के लिए गायों पर GPS ट्रैकर लगाए जाएंगे। जिससे उन्हें ढूंढना आसान होगा। साथ ही गायों की देखभाल करने के लिए कुछ लोगों को काम पर रखा जाएगा। इसके अलावा गायों के रहने के लिया एक बाड़े का भी इंतजाम किया जाएगा। IIT Bombay की तरफ से इस बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्रों द्वारा संचालित 'इनसाइट' वेबसाइट पर अधिक जानकारी दी गई है।

राजनीति से परे मानवीय सेवा 
जहां एक तरफ देश की राजनीति गाय के इर्द गिर्द घुमती रहती है तो वहीं दूसरी तरफ IIT Bombay की यह पहल वाकई में सराहनीय है। धार्मिक दृष्टि से अगर छोड़ दें और मानवीय दृष्टिकोण से अगर देखें तो गाय जैसे बेजुबान जानवरों के लिए इस तरह का प्रयास करना अपने आप में अनोखा है।

पढ़ें: IIT-BOMBAY में फिर घुसी गाय, चबा डाली किताब

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें