Advertisement

फिर डूबेगी अंधेरी !

नालों के ऊपर जारी है अवैध अतिक्रमण

फिर डूबेगी अंधेरी !
SHARES

मुंबई में हर साल मानसून के दौरान भारी जल जमाव देखने को मिलता है, कई इलाके तो ऐसे हैं जो पूरी तरह से पानी में जलमग्न हो जाते हैं। इन्हीं इलाकों में अंधेरी भी शामिल है, जहां बारिश में अंधेरी स्टेशन के आसपास पानी जमा हो जाता है जिससे यात्रियों का आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है स्टेशन के आसपास बने नालों के ऊपर हो रहा अवैध अतिक्रमण, जिसके चलते नालों की सफाई नहीं हो पाती और बारिश के वक्त अंधेरी स्टेशन के आसपास के इलाके जलमग्न नजर आते हैं। 


अंधेरी पश्चिम में रेलवे स्टेशन के पास बने नाले के ऊपर इन दिनों धडल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है, वहां पर जंबोकिंग नाम की एक बड़ी दुकान का निर्माण नाले के ऊपर ही किया जा रहा है, अवैध अतिक्रमण करके दुकानदारों ने नाले को पूरी तरह से ढक दिया है, और ये सब बीएमसी की लापरवाही की वजह से हो रहा है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व वकीलों ने इसकी शिकायत बीएमसी अधिकारियों से की लेकिन बीएमसी की तरफ से नालों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई ठोस कदम अबतक नहीं उठाया गया है।


इस बारे में बॉम्बे हाईकोर्ट के वकील एस.पी. यादव का कहना है कि  “वे अंधेरी पश्चिम में रेलवे स्टेशन के बाहर नालों के ऊपर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत बीएमसी के सहायक आयुक्त के/पश्चिम विभाग और उप आयुक्त परिमंडल-4 के पास कर चुके है बावजूद इसके अब तक बीएमसी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है” 

नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण

अगर मानसून के दौरान अंधेरी फिर से डूबती है तो उसकी जिम्मेदारी से बीएमसी के अधिकारी पल्ला नहीं झाड सकते, क्योंकि उनकी लापरवाही की वजह से ही नालों के ऊपर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे में बीएमसी अधिकारियों को चाहिए की वे तुरंत कार्रवाई करें और नालों के ऊपर बने अवैध अतिक्रमण को हटाए जिससे की आने वाले वक्त में भारी जल भराव की समस्या खत्म हो सके।

यह भी पढ़े-  महाराष्ट्र- लोकभा चुनाव के लिए महायुति मे बनी बात?

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें