Advertisement

अधिवक्ता कानून में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में वकीलों की हड़ताल


अधिवक्ता कानून में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में वकीलों की हड़ताल
SHARES

मुंबई - अधिवक्ता कानून में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में मुंबई के भी वकील आज देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए, जिससे अदालत में न्यायिक कामकाज ठप हो गया। हड़ताल में शामिल हुए इन वकीलों ने प्रस्तावित संशोधन के ‘अधिवक्ता विरोधी' होने का दावा किया है।

इस मुद्दे को लेकर निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का काम बंद रख कर अधिवक्ता कानून में प्रस्तावित संशोधन का देश व्यापी विरोध किया है। इसे लेकर 31 मार्च को बोरीवली कोर्ट के सभी वकीलों ने अपना कामकाज बंद रखा। बोरीवली कोर्ट के वकीलों का कहना है कि विदेशी कंपनियां भारत में आकर अपना फर्म डालकर भारतीय वकीलों को नौकरी देंगी, एक तरह से वह भारतीय वकीलों को गुलाम की तरह काम कराएंगी, भारतीय वकील खुल कर इस प्रपोज लॉ बिल का विरोध कर रहे हैं।
इस संबंध में बोरीवली एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोरे का कहना है कि हम सब प्रपोज लॉ बिल का विरोध करते हैं। हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे। वकील पहले से स्वतंत्र थे। आगे भी स्वतंत्र रूप से काम करेंगे। अगर वकील कुछ गलत करते हैं तो आप जज से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए प्रपोज लॉ बिल की क्या जरुरत है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें