Advertisement

रेलवे पटरी के आसपास की झोपड़ियों में रहनेवालो रेलवे प्रशासन जल्द ही पुनर्वसन हो - सांसद गोपाल शेट्टी


रेलवे पटरी के आसपास की झोपड़ियों में रहनेवालो रेलवे प्रशासन जल्द ही पुनर्वसन हो - सांसद गोपाल शेट्टी
SHARES

रेलवे संबंधी संसदीय (slums near railway) स्थाई समिति के अध्ययन दल के साथ दिनांक 26 अगस्त को  पश्चिम रेलवे  (Western railway) एवं मुंबई रेलवे विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हाॅटेल ट्राईडेंट, नरीमन पॉइंट में सांसद गोपाल शेट्टी की अहम बैठक संपन्न हुई।

बैठक में रेल की समस्या और  मुंबई रेल्वे  पटरी के आसपास की जुग्गी में रहने वाले लोगो का रेल्वे प्रशासन शीघ्र ही  पुनर्वसन करे, इस हेतू सांसद गोपाल शेट्टी जी ने रेल्वे के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह को निवेदन सादर किया। इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी  के साथ मुंबई भाजपा सचिव डॉ. योगेश दुबे एवम्  मयुर ओवरसियर उपस्थित थे।

मुंबई में पटरियों के आसपास बसे जुग्गी जल परियों की समस्या काफी पुरानी है इसके पहले रेलवे ने कई तरह के कदम भी उठाए थे हालांकि पटरियों के पास बने झोपड़पट्टी में रहने वालों का अभी तक कई इलाकों में प्रमोशन नहीं हुआ है जिसे देखते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इन लोगों का पुनर्वास किया जाए।

यह भी पढ़े- अटकी पड़ी SRA योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए तैयार हो योजना: मुख्यमंत्री

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें