Advertisement

दोस्ती बिल्डर के खिलाफ लाइड्स एस्टेट ने पकड़ी कोर्ट की राह


दोस्ती बिल्डर के खिलाफ लाइड्स एस्टेट ने पकड़ी कोर्ट की राह
SHARES

एंटॉप हिल में लाइड्स एस्टेट बिल्डिंग की जमीन धंसने के मामले में स्थानीय निवसियों ने दोस्ती बिल्डर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ली है। बुधवार 27 जून को भी स्थानीय निवासियों ने आंदोलन कर दोस्ती बिल्डर के दीपक गारोडिया, किसन गारोडिया और राजेश शाह को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
 
नुकसान की हो भरपाई 

शुक्रवार को दोस्ती बिल्डर के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर निवासियों ने इमारत के नुकसान के क्षतिपूर्ति की मांग की। साथ ही हो रहे निर्माण कार्य को रोकने की भी मांग की। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि अगर निर्माण कार्य होता है तो इससे उनकी बिल्डिंग को खतरा पैदा होगा।


निवासियों ने किया था आंदोलन 
यही नहीं 27 जून को रहिवासियों ने बीएमसी ऑफिस के सामने आंदोलन भी किया। इनकी मांग थी कि दोस्ती बिल्डर को निर्माण संबंधी जितने भी मंजूरी दिए गए हैं सभी को तत्काल प्रभाव से रद्द किये जाए, साथ ही जब तक आसपास बने इमारतों पर मंडरा रहा खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक निर्माण कार्य को चालू नहीं किए जाये। इसके बाद बीएमसी ने इस निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी।

क्या हुआ था उस दिन?
आपको बता दें कि 25 जून सोमवार तड़के लाइड्स एस्टेट की बिल्डिंग के पार्किंग वाले हिस्से की जमीन नीचे धंस गयी थी क्योंकि उसी के ठीक बगल दोस्ती बिल्डर बिल्डिंग निर्माण के लिए फाउंडेशन बनाने के लिए बहुत बड़ा गड्ढा खोदा था। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ था लेकिन 10 से 12 गाड़ियां गड्ढे में गिर गयीं थीं।

यह भी पढ़ें: वडाला दीवार हादसा- संजय निरुपम का आरोप,मलबे में दबे हो सकते है मजदूरों के शव!

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें