Advertisement

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया प्रतिबंध, बिना निगेटिव RTPCR रिपोर्ट के राज्य में एंट्री नहीं

गुरुवार को राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर 1 जून तक फिर से बढ़ाने की पुष्टि की गई, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती जारी रहेगी। लॉकडाउन में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी।

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ाया गया प्रतिबंध, बिना निगेटिव RTPCR रिपोर्ट के राज्य में एंट्री नहीं
SHARES

कोरोना (Coronavirus) के प्रसार को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) में कड़े प्रतिबंध को बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे थे। जिसके बाद आखिर राज्य सरकार ने राज्य में मिनी लॉकडाउन (mini lockdown) कहे जाने वाले प्रतिबंध की अवधि को एक जून की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा है कि, बाहर से राज्य में आने वालों के लिए कोरोना की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव लाना अनिवार्य होगा।

एक दिन पहले यानी बुधवार को ही मंत्रियों और अधिकारियों की हुई एक बैठक में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) की मुहर लगनी बाकी थी।

 

जिसके बाद गुरुवार को राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर 1 जून तक फिर से बढ़ाने की पुष्टि की गई, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती जारी रहेगी। लॉकडाउन में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी।

बता दें कि पहले से ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है जिसके तहत एक स्थान पर पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है, तो वहीं पाबंदियों से आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। पूरे प्रदेश में लोगों की आवाजाही पर रोक लगी है, केवल अतिआवश्यक कार्य में लगे लोगों को हीं आवाजाही पर छूट मिली है। ये सभी पाबंदियां अब एक जून की सुबह सात बजे तक लागू रहेंगी।

बता दें कि, जब से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है, बढ़ते हुए केस में काफी कमी आई है। जहां पहले हर दिन 4 से 5 हजार तक केस सामने आ रहे थे तो वहीं अब यह घटकर 3 हजार से भी कम हो गए है, इसके अलावा कोरोना वृद्धि दर और क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें