Advertisement

चुनाव आयोग को मिलीं आचार संहिता भंग होने की 1800 से अधिक शिकायतें

चुनाव शांति और बिना डर के आसानी से सम्पन्न हो जाए इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस, आयकर विभाग सहित आबकारी विभाग की भी नजर इस चुनाव पर है।

चुनाव आयोग को मिलीं आचार संहिता भंग होने की 1800 से अधिक शिकायतें
SHARES

लोकसभा चुनाव होने के कारण इस समय राज्य भर में आचार संहिता लागू की गयी है। आचारसंहिता लागू होने के बाद अब इसे तोड़ने के भी मामले सामने आ रहे हैं। आचार संहिता भंग करने के आरोप में राज्य भर में अब तक 1862 लोगों पर कार्रवाई की गयी है।

आचार संहिता भंग करने को लेकर जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें वोटरों को वोट देने के बदले सोने के गहने देना, शराब देने का लालच के साथ-साथ नशीली पदार्थों का भी लालच देने जैसे मामले शामिल हैं।

यही नहीं चुनाव आयोग को राज्य भर से जो शिकायत मिली है उसके अनुसार चुनाव आयोग ने तो कार्रवाई किया ही साथ ही इस कार्रवाई के दौरान सोने के गहने, नशीले पदार्थ और शराब के साथ-साथ नगद 75.79 करोड़ रूपये भी जब्त किये गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक अब तक 19.82 करोड़ रूपये नगद, 38.36 करोड़ रूपये के सोने के गहने, 13.64 करोड़ रूपये की शराब और 3.96 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ यानी कुल 75.79 करोड़ रूपये के माल जब्त किये गए हैं। 

चुनाव शांति और बिना डर के आसानी से सम्पन्न हो जाए इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस, आयकर विभाग सहित आबकारी विभाग की भी नजर इस चुनाव पर है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें