Advertisement

आज से महंगी हो गई घर की गैस

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए का इजाफा हो गया है

आज से महंगी हो गई घर की गैस
SHARES

नई सरकार के आने के बाद जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है तो वही दूसरी ओर आज से यानी की 1 जून से एलपीजी गैस यानी की घरेलू गैस के दाम भी बढ़ गए है।   घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 25 रुपए का इजाफा हो गया है। लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम बढ़े हैं।इस माह रेट रिवीजन के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) 771.50 रुपए का हो गया है। 

हालांकी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की की गई है।  कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी। बिना सब्सिडी घरेलू एलपीजी में 25 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर में भी 1.23 रुपये महंगा हो गया है।

छोटू घरेलू गैस सिलेंडर (पांच किलो) 282.50 रुपए का हो गया है। अब पांच किलो वाले सब्सिडाइज गैस सिलेंडर पर उपभोक्ता के खाते में 97.62 रुपए की सब्सिडी जाएगी। मुंबई में आज से रसोई गैस 495.09 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगी जिसकी कीमत मई में 493.86 रुपये थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें