Advertisement

8 जुलाई से महाराष्ट्र में खुलेंगे होटल


8 जुलाई से महाराष्ट्र में खुलेंगे होटल
SHARES

महाराष्ट्र सरकार ने 8 जुलाई से राज्य में होटल को खोलने की इजाजत दे दी है। जो इलाके कंटेंमेंट जोन में नहीं आते है उन इलाको में होटलों को खोला जाएगा। सरकार ने होटलों को 33प्रतिशत क्षमता के साथ होटल खोलने की इजाजत दी है। िसके साथ ही सरकार ने साफ किया है की होटल को सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा। होटल के साथ साथ लॉज और गेस्ट हाउस को भी खोला जाएगा। 

होटल मालिकों के साथ बैठक

इसके पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी होटलों को खोलने के लिए एक एसओपी के जारी करने की बात कही थी।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के होटल मालिकों के साथ बैठक की थी। सरकार ने इसके पहले राज्य में सलून को खोलने की इजाजत दे दी है।

आदित्य ठाकरे ने भी की थी तारीफ

पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोना महामारी  के खिलाफ लड़ाई में होटल उद्योग की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने एक डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘होटल उद्योग ने अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे कर्मियों को होटल और लॉज में रहने की जगह देकर (कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में) पहले दिन से ही अहम भूमिका निभाई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें