Advertisement

महाराष्ट्र NCC निदेशालय लगातार दूसरे वर्ष देश में प्रथम

खेल मंत्री गिरीश महाजन ने बधाई दी

महाराष्ट्र NCC निदेशालय लगातार दूसरे वर्ष देश में प्रथम
SHARES

महाराष्ट्र राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय (NCC) ने देश में सर्वश्रेष्ठ निदेशालय के रूप में प्रतिष्ठित 'प्रधान मंत्री  बैनर' जीता है। महाराष्ट्र को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है और राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश महाजन ने इसके लिए निदेशालय को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली के छावनी क्षेत्र के करियप्पा मैदान में आयोजित एनसीसी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'प्रधानमंत्री बैनर' 2022-23 के विजेता और उपविजेता के साथ एनसीसी के सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी के हाथों से महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय को मिली विजेता ट्रॉफी, महाराष्ट्र एनसीसी की कैडेट सुकन्या राणा दिवे, सीनियर अवर ऑफिसर देवेंद्र बडगुजर, महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल वाईपी खंडूरी ने प्रधानमंत्री के बैनर को स्वीकार किया. देश के कुल 17 एनसीसी निदेशालयों के दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 के बीच विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर विजेता और उपविजेता निदेशालयों को 'प्रधानमंत्री बैनर' का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

महाराष्ट्र को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बैनर मिला 

महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय को पूर्व में कुल 18 बार प्रधानमंत्री बैनर मिल चुका है। हालांकि, पिछले सात साल से महाराष्ट्र उपविजेता या शीर्ष तीन में बना हुआ था। इस साल भी महाराष्ट्र ने यह सम्मान जीता है और राज्य ने सात साल बाद लगातार दो साल तक 'प्रधानमंत्री बैनर' जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ेमध्य रेलवे जल्द ही मुंबई-शिर्डी, मुंबई- सोलापुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें