Advertisement

ठाणे स्टेशन पर उल्टी चली एस्केलेटर, 5 लोग जख्मी


ठाणे स्टेशन पर उल्टी चली एस्केलेटर, 5 लोग जख्मी
SHARES

ठाणे रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर में तकनीकी खराबी के कारण 5 लोग जख्मी हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की एक्सलेटेर अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा, जिसके कारण 5 लोग जख्मी हो गये। एक यात्री ने ईमरजेंसी बटन दबाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया।

यह भी पढ़े- बेस्ट की बसोंं में 200 पर्स चुराने वाली महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकी की रेलवे की ओर से इस बात को साफ इंकार कर दिया की एक्सेलेचर उल्टी दिशा में चलने लगा। ठाणे स्टेशन पर ये घटना शुक्रवार शाम को 8 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा की "एक्सेलेटर अचानक बंद गया , इसके पहले की किसी को कुछ समझ में आता , एक्सेलेचर अचानक उल्टी दिशा में चलने लगा, इन सब के बीच एक यात्री ने इमरजेंसी का बटना दबाया , जिसके बाद रेलवे ने इस एक्सेलेटर को खुद ही बंद कर दिया।

यह भी पढ़े- मीनाक्षी थापा की हत्या के मामले में दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा़

सुजीत ठाकुर (31), तेजसविनी मिश्रा (23) और कुलदीप वारे (25) ये नाम तीन जख्मी लोगों के है। इसके साथ ही कई यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के कार्यप्रणाली पर भी आरोप लगाते हुए कहा की एक्सेलेटर महीने के 15 दिन बंद रहता है। रेलवे ने एक्सेलेटर की जांच शुरु कर दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें