Advertisement

मंगलवार को मेडिकल स्टोर्स बंद , जानें कहां कहां मिलेगी दवाईयां


मंगलवार को मेडिकल स्टोर्स बंद , जानें कहां कहां मिलेगी दवाईयां
SHARES

दवाई निर्माताओ की दवाई खरेदी विक्री को नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकरा द्वारा शुरु की जानेवाली ई-पोर्टल सुविधा के विरोध में आँल इंडिया आँर्गनायजेशन आँफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआयओसीडी) ने 30 मई को बंद का आवाहन किया है। जिसके कारण सोमवार रात से मेडिकल की दूकानें बंद रहेगी। इस बंद में मुंबई के साथ साथ देशभर के 8.5 लाख मेडिकल दूकानें भी बंद रहेगी। एआयओसीडीचे अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने इसकी जानकारी दी। तो वही महाराष्ट्र रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलास तांदले का कहना है की मुंबई के 50 फिसदी मेडिकल दूकानदारो ने इस बंद में हिस्सा नही लिया है जिसके कारण शहर में कई हिस्सों में मेडिकल की दूकाने खुली रहेगी। एफडीए आयुक्त डाँ. हर्षदिप कांबले का कहना है की मुंबई में लोगों को मेडिसिन की कमी ना हो इसको देखते हुए एफडीए ने भी अस्पतालों के मेडिकल दूकानो को 24 घंटे खुले रहने का आदेश दिया है।

30 मई को यहां पर मिलेगी दवाईयां-

बाँम्बे हॉस्पिटल फार्मसी

सहकारी भंडार, मोहम्मल अली रोड

अपोलो फार्मसी, काला घोडा

नूर हॉस्पिटल फार्मसी

सैफी हॉस्पिटल फार्मसी

जसलोक हॉस्पिटल फार्मसी

ब्रीज कँण्डी हॉस्पिटल फार्मसी

हिंदुजा हॉस्पिटल फार्मसी, दादर

केईएम हॉस्पिटल फार्मसी, परेल

एसएल रहेजाहॉस्पिटल फार्मसी, माहिम

लिलावती हॉस्पिटल फार्मसी, बांद्रा पश्चिम

होली फैमेली हॉस्पिटल फार्मसी, बांद्रा पश्चिम

गुरूनानक हाँस्पीटल फार्मसी, वांद्रे पूर्व

नानावटीहॉस्पिटल फार्मसी, पार्ले

कोकीला बेन हॉस्पिटल फार्मसी, अंधेरी

सेवन हिल्स हॉस्पिटल फार्मसी, मरोल

ब्रम्हकुमारी हॉस्पिटल, अंधेरी

श्रीश्याम एन्टरप्रायझेस, कपाडीया हॉस्पिटल, गोरेगांव

करूणा हॉस्पिटल, बोरीवली

नायर हॉस्पिटल, मुंबई सेंट्रल

सायन हॉस्पिटल , सायन

टाटा हॉस्पिटल , परल

पारेख हॉस्पिटल , गोदरेज हॉस्पिटल , विक्रोली

सुराना सेठीया हॉस्पिटल , कुर्ला

सोमय्या हाँस्पीटल, चुनाभट्टी

साथ ही आप एफडीए से संपर्क कर दवाईयां मिलनेवाली जगहों के बारे में पता कर सकते है-

टोल फ्री नंबर-1800222365, 022-26592362

अधिकारियों के नाम , फोन नंबर

1) पी. पी. महानवर (सहायक आयुक्त परि-1)-9967447069-कुलाबा, मजगांव, भायखला, मस्जिद, चर्नीरोड, चर्चगेट, प्रिन्सेस स्ट्रीट, मरीन लाईन्स, भुलेश्वर

2) पी. एच. महानवर (सहायक आयुक्त परि-2)- 9967447068-दादर, वर्ली, लोअर परल, एलफिस्टन, भायखला, माहिम, माटुंगा, ग्रँन्ट रोड, महालक्ष्मी, मुंबई सेंट्रल, वडाला, धारावी, शिवडी

3) जे. बी. मंत्री (सहायक आयुक्त परि-4)- 9967439862-मुलुंड, भांडूप, विक्रोली, कांजुरमार्ग, साकीनाका, पवई, बांद्रा, खार

4) जे. बी. मंत्री (सहायक आयुक्त परि-3)-9967439862-घाटकोपर, विद्याविहार, चेंबुर, कुर्ला, सायन, गोवंडी, मानखुर्द, ट्राँम्बे

5) डी.एस. सिद (सहायक आयुक्त परि-5)-9819807759-अंधेरी, सांताक्रुज, विलेपार्ले, जुहू

6) वी. एस. सिंघवी (सहायक आयुक्त परि-6) -9992832814-जागेश्वरी, गोरेगांव, मालाड

7) डी. एस. सिद (सहायक आयुक्त परि-7) 9819807759-कांदिवली, बोरिवली, दहिसर

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें