Advertisement

बजरंगबली के नाम पर करवा दी 40 ट्रेनें लेट !


बजरंगबली के नाम पर करवा दी 40 ट्रेनें लेट !
SHARES

बोरीवली से बांद्रा रेलवे स्टेशन तक मंगलवार को सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाय बंद कर दी गयी थी । पावर कट करने की वजह ये थी की एक दिमाग से असंतुलित 25 वर्षीय श्याम भाउ पासवान बोरीवली रेलवे स्टेशन के एक खंभे पर चढ़ गया था। वह अपने आप से ही बाते कर रहा था । श्याम को बोरीवली स्टेशन के खंभे पर सबसे पहले एक यात्री ने देखा था जिसने स्टेशन मास्टर को जाकर इस घटना की जानकारी दी । स्टेशन मास्टर अपनी टीम और पुलिस को साथ लेकर श्याम के पास पहुँची। श्याम को नीचे आने को कहा गया। जिसके जवाब में उसने कहा की "बजरंगबली ने मुझे खंभे पे चढ़ने बोले है."

श्याम किसी की भी सुनने तैयार नहीं था । कुछ देर बाद स्टेशन का स्टाफ उपर खंभे पर चढ़ा और श्याम को बोला की बजरंगबली ने मंदिर जाकर पूजा करने बोले है। कुछ देर रेलवे स्टाफ से बात चीत करने के बाद आखिर श्याम नीचे उतर गयाIश्याम के नीचे उतरने के बाद श्याम को आर.पी.एफ ने पकड लिया लेकिन उसकी मानसिक स्तिथि सही न होने कारण उसको छोड़ना पढ़ा ।

आर.पी.एफ अधिकारी के मुताबिक आर.पी.एफ ने कई एन.जी.ओ से श्याम को लेकर जाने की बात की लेकिन सबने माना कर दिया । इस घटना के कारण लगभग 4 ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा और40 से अधिक ट्रेने लेट थी I यात्रिओ को इस घटना से सम्बंधित कोई सुचना नहीं दी गई थी लगभग 45 मिनट तक ट्रेने देरी से चल रही थी। अगर पावर की सप्लाई नहीं रोकी गई होती तो श्याम की जान भी जा सकती थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें