Advertisement

मौसम विभाग को मिलेगा नया डॉप्लर रडार!

मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम के बेहतर पूर्वानुमान के लिए जोगेश्वरी में नए डोप्लर रडार को स्थापित करने में उन्हें 18 महीने लगेंगे।

मौसम विभाग को मिलेगा नया डॉप्लर रडार!
SHARES

मौसम विभाग को अब जल्द ही एक नया डोप्लर रडार मिल जाएगा। सरकार ने मौसम विभाग को मौसम की सटीक स्थिती बताने के लिए नया डोप्लर रडार देने का फैसला किया है। 2015 में वकील अटल बिहारी दुबे ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था मौसम विभाग की जानकारी सटीक होने के बारे में कहा गया था।

यह भी पढ़े- शाम 5 बजे के बाद भुशी डैम के पास जाने का मार्ग बंद

बीएमसी ने मौसम विभाग को चार साल पहले जोगेश्वरी में एक जगह दी थी जहां पर अब नया डोप्लर रडार लगाने का कार्य शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही वकिल दुबे ने कोर्ट को कुछ मीडिया रिपोर्ट के सहारे बताया की अभी भी कई जगहों पर पानी को बाहर निकालनेवाले पंप सही तरिके से काम नहीं कर रहे है।

यह भी पढ़े- 2020 तक पूरा होगा भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का स्मारक- मुख्यमंत्री

कोर्ट ने बीएमसी ,मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को आदेश दिया कि पानी को रोकने के लिए उन्होंने पिछले चार वर्षों में क्या किया है,इसका जवाब कोर्ट को दे। इस मामले की अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें