Advertisement

मीरा-भायंदर में रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की उठी मांग

मीरा-भायंदर में दुकानें सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की मांग बढ़ रही है। गौरतलब है कि फिलहाल मीरा-भायंदर में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खोलने की इजाजत है।

मीरा-भायंदर में रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की उठी मांग
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में हर दिन डेढ़ सौ से 200 के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए केस सामने आते हैं। साथ ही इस बीमारी के चलते हर दिन 5 से 6 लोगों की मौत हो रही है। बावजूद इसके इकोनामी को पटरी पर लाने के मकसद से रोजगारी को बढ़ाने के मकसद से दुकानों को रात 10:00 बजे तक खोले जाने की मांग तेज हो गई है।

मीरा-भायंदर में दुकानें सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की मांग बढ़ रही है। गौरतलब है कि फिलहाल मीरा-भायंदर में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खोलने की इजाजत है। इस संदर्भ में सोमवार को बीजेपी नगरसेवक रवि व्यास ने महापौर ज्योत्सना हसनाले को पत्र सौंपा है। वहीं मनसे ने मीरा-भायंदर विधानसभा अध्यक्ष संदीप राणे ने आयुक्त को 10 दिन के अंदर दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की इजाजत की मांग की है। राणे ने कहा कि अगर एमबीएमसी इजाजत नहीं देती है, तो वह आत्मदाह करेंगे।

सोमवार को मीरा-भायंदर में कोरोना वायरस के 220 नए के सामने आए हैं। साथ ही 24 घंटे के अंदर इस बीमारी के चलते 7 लोगों ने अपनी जान गवाई है। निश्चित ही एमबीएमसी के लिए यह एक चिंता का विषय है और यह आंकड़ा किसी तरह नीचे आना चाहिए। इस पर सरकार के अलावा आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि उसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए, साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें