Advertisement

बेस्ट कर्मचारियों के समर्थन में उतरी मनसे,कोस्टल रोड का रुकवाया काम

हालांकी कुछ समय के बाद कोस्टल रोड का कार्य फिर शुरु कर दिया गया

बेस्ट कर्मचारियों के समर्थन में उतरी मनसे,कोस्टल रोड का रुकवाया काम
SHARES

पिछलें हफ्ते के मंगलवार से ही बेस्ट के कर्मचारी अपनी अलग अलग मांगो को लेकर हड़ताल पर है। मनसे ने भी बेस्ट कर्मचारियों के हड़ताल पर उनका साथ दिया है। सोमवार को मनसे कार्यकर्ताओ ने कर्मचारियों के समर्थन में कोस्टल रोड का काम रुकवा दिया। मनसे महासचिव संदिप दंशपांडे ने कहा की अगर बेस्ट कर्मचारियों की मांग को समाधान नहीं निकलता है तो मुंबई में इसी तरह विरोध प्रदर्शन होगा।


मनसे ने वर्ली कोस्टल रोड पर काम रोक दिया है। साथ ही, MNS ने इस काम का विरोध किया है। मनसे ने पहले ही बेस्ट कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए इस विरोध को अपना समर्थन दिया है। मनसे की मांग है की बेस्ट कर्मचारियो की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के बजट के साथ परिवहन के बजट को एक में मिलाने के अपने वायदे को पूरा करेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा की कि बेस्ट का निजीकरण अंतिम विकल्प नहीं है। यदि निजीकरण का विचार सामने आता है, तब भी हम बेस्ट का मालिकाना हक नहीं जाने देंगे। बेस्ट का संपूर्ण निजीकरण नहीं होने देंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें