Advertisement

मुलुंड में कृत्रिम तालाब का स्थानिय निवासी कर रहे विरोध


मुलुंड में कृत्रिम तालाब का स्थानिय निवासी कर रहे विरोध
SHARES

मुलुंड पुर्व के अरुणोदय नगर में बीएमसी की ओर से गणेश विसर्जन के लिए एक कृत्रिम तालाब बनाया गया है , जिसका विरोध यहां के स्थानिय नागरिक कर रहे है। स्थानिय नागरिको का कहना है की इलाके में पहले से ही गणपति विसर्जन के लिए दो तालाब है जो काफी अच्छी स्थिती है , तो फिर इस नए कृत्रिम तालाब की क्या जरुरत है।
कुछ महिनों पहले बीएमसी ने इसी जगह पर ओपन जीम के लिए लाखों रुपये खर्च किये थे। बावजूद इसके फिर से अब इस जगह पर कृत्रिम तालाब के लिए 2 लाख 45 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है जो की सरासर आम जनता के पैसे की फिजुलखर्ची है।

बीजेपी की स्थानिय नगरसेविका रजनी केणी ने इस बाबत अपने हाथ पीछे खिंचते हुए कहा की ये फैसला बीएमसी की ओर से लिया गया है। अरुणिदाय मित्र मंडल के अध्यक्ष अजित घागरे का कहना है की वो कृत्रिम तालाब के निर्माण के खिलाफ नहीं है , लेकिन उसे सही जगह पर होना चाहिए, नीलम नगर के पास बीएमसी की खाली जगह है, जहां पर तालाब बनाया जा सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें