Advertisement

'अवैध' कार्रवाई के खिलाफ 1 नवंबर फेरीवाले करेंगे विरोध प्रदर्शन !


'अवैध' कार्रवाई के खिलाफ 1 नवंबर फेरीवाले करेंगे विरोध प्रदर्शन !
SHARES

शशांक राव की अगुवाई वाली मुंबई हाकरर्स यूनियन ने बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) की अवैध कार्रवाई के खिलाफ आजाद मैदान में 1 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है। शशांक राव का कहना है की बीएमसी ने अभी तक 2014 हॉकर्स की नीति को लागू नहीं किया है जिसके कारण फेरीवालों की आजीविका खतरे में है।

यह भी पढ़े- फेरीवालों पर कानूनी कार्रवाई, लेकिन जुर्माना केवल 114 रुपये

फ्री प्रेस जनरल में छपी खबर के अनुसार शशांक राव ने मांग की है की जबतक बीएमसी इन निती को लागू नहीं करती है तब तक उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही बीएमसी को टाउन वेंडिंग कमेटी की सभी 24 वार्डों में स्थापना की जानी चाहिए और समिति को तत्काल सर्वेक्षण करके इन हॉकर्स को लाइसेंस देना शुरू करना चाहिए।

यह भी पढ़े -  फेरीवाले के समर्थन में आरपीआई का आंदोलन

दरअसल शहर में 29 सितंबर को एलफिन्स्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद 23 लोगों की मौत हो गई । जिसके बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीएमसी और रेलवे को स्टेशन के परिसर में अवैध रुप से बैठ फेरीवालो को हटाने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। मुंबई में 18,000 लाइसेंसधारक हॉकर्स और 99,435 हाक्कर ऐसे है जो लाइसेंस के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें