Advertisement

आखिर कहां होगा महापौर निवास?


आखिर कहां होगा महापौर निवास?
SHARES

शिवाजीपार्क के पास महापौर निवास स्थान शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए दिये जाने के बाद महापौर बंगले को रानी बाग में बनाए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन रानीबाग में महापौर निवास के इस सुझाव का खुद महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर ने विरोध किया है। रानीबाग की जगह मलबार हिल के अतिरिक्त आयुक्त के निवास स्थान के जगह पर अतिरिक्त आयुक्त के निवास स्थान पर महापौर के निवास स्थान की व्यवस्था की जाए। महापौर ने इसकी मांग महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता से की है।

महापौर का कहना है की रानीबाग को शांत क्षेत्र घोषित किया गया है। शांत क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में शाम 6 बजे के बाद आवाजाही पर प्रतिबंध है। महापौर होने के कारण उनके निवास स्थान पर कई लोग मिलने आते है। आनेवालों की संख्या को देखते हुए ये जगह उन्हे सही नहीं लगती। साथ ही रानीबाग में वाहनों को खड़े करने के लिए भी जगह कम पड़ेगी। जिसको देखते हुए महापौर ने मालाबार हिल में अतिरिक्त आयुक्त के निवास स्थान पर ही महापौर निसाव बनाने की मांग की है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें