Advertisement

IPL के मैंचों को अतिरिक्त पानी नहीं- बीएमसी


 IPL के मैंचों को अतिरिक्त पानी नहीं- बीएमसी
SHARES

बीएमसी ने निर्णय लिया है कि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में लोगों को पीने के लिए और साफ सफाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन अतिरिक्त पानी नहीं दिया जायेगा। IPL के मैचों में बीएमसी द्वारा पानी नहीं दिए जाने के विरोध में MCA (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) ने हाईकोर्ट में याचिका डाली गयी थी, जिसकी सुनवाई में बीएमसी ने अपना पक्ष रखते हुए यह बातें कहीं।


पानी देने का हुआ विरोध 
मुंबई सहित राज्य में सूखे की स्थिति के बावजूद वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले IPL के मैचों को लाखो लीटर पानी दिया जाता था। विरोध होने के बाद पानी में कटौती कर दी गयी। जिसके मद्देनजर MCA ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पानी की मांग की।


पानी नहीं देगी बीएमसी 
सवाल उठ रहा था कि क्या बीएमसी वानखेड़े स्टेडियम को पानी देगी? मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट ने MCA से सवाल पूछा कि वह अतिरिक्त पानी का करेगा क्या, जबकि राज्य सूखे की स्थिति से जूझ रहा है। सुनवाई के दौरान बीएमसी ने कहा कि वह स्टेडियम को पीने और साफ सफाई के लिए पानी दे सकता है लेकिन अतिरिक्त पानी नहीं देगा।  

एमसीए को लगाई फटकार 
यही नहीं कोर्ट ने एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) को भी फटकार लगायी। चेन्नई में कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई में आयोजित होने वाले छह मैचों को अब पुणे के स्टेडियम में खेला जायेगा। इस पर कोर्ट ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन से पूछा कि वह पानी कहां से देगी? क्या उसने (महाराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन) ने पुणे मनपा से मंजूरी ली है? कोर्ट ने एसोसिएशन को 18 अप्रैल को अपना जवाब देने को कहा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें