Advertisement

वडाला में इमारत की दीवार गिरी, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान


वडाला में इमारत की दीवार गिरी, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान
SHARES

मुंबई में शनिवार रात से ही लगातार बारिश शुरु है। सोमवार की सुबह एंटॉप हिल इलाके में विद्यालंकार कॉलेज के पास इमारत का निर्माणकार्य के दौरान इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई। हालांकी इस हादसे में किसी जान तो नहीं गई , लेकिन काफी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। अग्निशमन दल के जवानों ने इन गाड़ियों को बाहर निकाल लिया है। साथ ही एंटॉप हिल पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया है। बिल्डर यहां निर्माण कार्य करा रहा था।


सात गाड़ियों को नुकसान
जोरदार बारिश के कारण एंटॉप हिल के संगमनेर इलाके में सोमवार सुबह 4.30 बजे के आसपास इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई। इस घटना में लगभग सात कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।



नगरसेवक ने बीएमसी पर लगाया आरोप
वडाला में दिवार गिरने के हादसे के बाद स्थानिय कांग्रेस नगरसेवक सुफियान वनू ने इसका सीधा आरोप बीएमसी पर लगाते हुए कहा की उन्होने कई बार इसकी शिकायत बीएमसी अधिकारियों से की थी , लेकिन किसी ने भी समय पर कोई भी एक्शन नहीं लिया।



इमारत की बी और सी विंग को खाली करने का आदेश
वडाला में दीवार ढह जाने के बाद इमारत की बी और सी विंग की इमारत को खाली करने का आदेश दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बिल्डर दीपक गारोडिया, किशन गारोडिया और राजेश शाह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें