Advertisement

समय खत्म होने के बाद भी जारी है रास्ते खुदाई का कार्य


समय खत्म होने के बाद भी जारी है रास्ते खुदाई का कार्य
SHARES

बीएमसी कमिश्नर के सख्त आदेश के बाद भी अभी तक मुंबई में रास्ते खुदाई का कार्य पूरा नहीं किया गया है। बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने आदेश दिया था की 19 मई के पहले शहर में सारे खुदाई कार्य पूरे कर लिए जाए। बावजूद इसके अभी तक शहर में कई इलाको में खुदाई का कार्य शुरु है। बीएमसी के आकड़े के अनुसार शहर में 8.5 किलोमीटर सड़के अभी भी खुदी है। जिसे अभी भी पूरा करना बाकी है।

महापालिका आयुक्त अजोय मेहता के मार्गदर्शन में महापालिका मुख्यालयात महापालिका अधिकारियो की मासिक बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त आय. ए. कुंदन, अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख के साथ साथ बीएमसी के सारे उपायुक्त, सहाय्यक आयुक्त भी मौजूद थे।
इस बैठक में रास्ता प्रमुख अभियंता संजय दराडे ने रास्तो के खुदाई के बारे में जानकारी दी। पिछले साल 1 अक्टूबर 2016 से 31 मई 2017 तक 378.12 किलोमीटर लंबी खुदाई करने की इजाजत अलग अलग कंपनियों को बीएमसी की ओर से दी गई थी। बीएमसी की कहना है की तीन दिनो में बाकी की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बारिश के लिए 2500 कर्मचारी रहेंगे तैनात
मुंबई में होनेवाली बारिश को देखते हुए और किसी भी परिस्थिती से निपटने के लिए बीएमसी 2500 गणवेश धारी कर्मचारियों को बारिश के लिए शहर में तैनात करेगी। बारिश के समय होनेवाले भूखंड और जलजमाव जैसी समस्याओ को देखते हुए बीएमसी के ये कर्मचारी हमेशा तैनात रहेंगे।

9 जून से शुरु होगी पानी निकालनेवाली मशीन
विलेपार्ले, सांताक्रूज और खार के साथ साथ बांद्रा ( पश्चिम ) सांताक्रूज (प.) में बारिश के समय होनेवाले जलजमाव को देखते हुए पानी को निकालने की मशीन लगाई जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें