Advertisement

मुंबई में अगर तेज स्पीड से चलाई गाड़ी, तो पकड़ लेगा ये कैमरा!

इस कैमरे की खासियत है की ये ऑटोमैटेड नंबर प्लेट की पहचान करने वाली तकनीक से लैस हैं।

मुंबई में अगर तेज स्पीड से चलाई गाड़ी, तो पकड़ लेगा ये कैमरा!
SHARES

मुंबई में जहा एक ओर ट्रैफिक पुलिस ने  शहर के अलग अलग जगहों पर सीसीटीवी लगा रखे है तो वही अब दूसरी ओर शहर में ऐसे कैमरो को भी लगाया जा रहा है जो तेज रफ्तार से भागती गाड़ियों की तस्वीरो को भी कुछ ही पल में खींच लेते है।   तय सीमा से ज्यादा रफ्तार के साथ गाड़ी भगाने वालों से परेशान मुंबई के ट्रैफिक विभाग को बड़ी राहत मिली है। मुंबई में  47 हाईटेक कैमरों को लगाया गया है।  इन कैमरों की खासियत ये है कि ये ऑटोमैटेड नंबर प्लेट की पहचान करने वाली तकनीक से लैस हैं। यही कारण है कि पुलिस ने नए साल की पहली तारीख को ही फर्राटा भरने वाले 7600 वाहन चालकों की पहचान कर उनसे जुर्माना भी वसूल लिया है।




जनवरी -  फरवरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 30 हजार लोगों पर कार्रवाई


मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार 47 कैमरों में से 40 गत वर्ष दिसंबर में लगाए गए थे, जिसके बाद 7 कैमरे  बीते फरवरी महीने में लगाये गये। जनवरी और फरवरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 30 हजार लोगों पर कार्रवाई की थी , इसके साथ ही इन कैमरो की सहायता से 80 हजार वाहन चालकों को ओवरस्पीडिंग करते हुए पाया है।



कैसे करता है ये काम


हाईटेक कैमरा तेज रफ्तार वाहन की फोटो खींच ट्रैफिक विभाग को भेजता है।  इसी लिंक के आधार पर आरोपियों को ई-मेल से लिंक भेजी जाती है, या उन्हें पुलिस के एमटीपी एप से एसएमएस कर दिया जाता है। इस लिंक के साथ ही एक ई-चालान भी जुड़ा रहता है और उसमें मौके पर नियम तोड़ते समय चालक की एक पिक्चर भी अटैच होती है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें