Advertisement

अमरनाथ हमला : डब्बेवालों ने जताया विरोध


अमरनाथ हमला : डब्बेवालों ने जताया विरोध
SHARES

मुंबई के डब्बेवाले जिस तरह से समय पर लोगों को डिब्बा पहुंचाने का काम करते है उसी तरह वे समय समय पर कई सामाजिक कार्यों में भाग भी लेते है और कई घटनाओं पर अपना समर्थन और विरोध भी प्रकट करते हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमलों का विरोध इन डब्बेवालों ने किया है।



डब्बेवाला संघटन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में हुए आतंकी हमले का दुःख हर भारतीय को है। हम डब्बेवालों को भी इसका दुख है। हम इसका विरोध करते हैं।भारत ऐसे कायराना हमलावरों के आगे नहीं झुकेगा।

तलेकर आगे कहा कि एक तरह चीन ने मानसरोवर यात्रा रोक दिया है तो दूसरी तरफ अमरनाथ यात्रियों पर हमले हो रहे हैं, इसका हमे दुःख है। केंद्र सरकार को इस तरफ ठोस कदम उठाने चाहिए।

इस मौके पर लोअर परेल रेलवे स्टेशन के बाहर जमा हुए कई डब्बेवालों ने अमरनाथ यात्रा में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि दी।

 

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें