Advertisement

एलफिंस्टन ब्रिज हुआ तैयार, बिना आधिकारिक घोषणा के लोग कर रहे उपयोग


एलफिंस्टन ब्रिज हुआ तैयार, बिना आधिकारिक घोषणा के लोग कर रहे उपयोग
SHARES

29 सितंबर 2017 को एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर भगदड़ से 23 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में रेलवे के साथ साथ महाराष्ट्र सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी। घटना के तुरंत बाद रेलवे मंत्री ने एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन सहित करी रोड और आंबिवली रेलवे स्टेशन पर नया ब्रिज बनाए जाने की घोषणा की थी, साथ ही यह सारे ब्रिज आर्मी द्वारा बनवाने की घोषणा भी की गयी थी।


यह भी पढ़ें : Live: एलफिन्स्टन स्टेशन भगदड़


'यात्रियों ने खुद ही आना जाना शुरू किया'

अब एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर ब्रिज बन कर तैयार हो गया है।  इस ब्रिज पर यात्रियों ने 1 जनवरी से ही आना जाना शुरू कर दिया, जबकि रेलवे की तरफ से इस ब्रिज के उपयोग करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।


यह भी पढ़ें : मुंबई में फिर एक बार "ब्लैक फ्राइडे" !



'रेलवे और आर्मी की तरफ से नहीं दी गयी है मंजूरी'

आर्मी द्वारा तैयार किए गये इस ब्रिज के उपयोग करने के बारे में आर्मी द्वारा भी तभी तक कोई मंजूरी नहीं दी गयी थी। सवाल उठ रहा है कि बिना आधिकारिक घोषणा के यह ब्रिज यात्री कैसे उपयोग करते हैं? अगर कुछ घटना घटित हो जाएं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?


यह भी पढ़ें : एलिफिंस्टन में FOB बनाने का काम सेना ने किया शुरू


'31 दिसंबर को खोला जाना था'

इस ब्रिज का निर्माण कार्य 5 नवंबर 2017 से शुरू हुआ था और इसे 31 जनवरी 2018 को खोला जाना था। ब्रिज का निर्माण जल्दी हो इसीलिए यह काम आर्मी द्वारा करवाया गया था।





Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें