Advertisement

इस साल मुंबई में 7 सेस इमारत अतिधोकादायक


इस साल मुंबई में 7 सेस इमारत अतिधोकादायक
SHARES

हर साल की तरह इसा साल भी म्हाडा मुंबई बिल्डिंग मरम्मत और पुनर्निर्माण बोर्ड अतिधोकादायक इमारतों की लिस्ट जाहीर की है। इस लिस्ट में मुंबई शहर में सेस प्राप्त 7 बिल्डिंग का भी नाम शामिल है। इन इमारतों मेें रहनेवाले 403 किरायेदारों में से 117 किराएदारों को ट्रांजिट कैंप में पहुचाने की जिम्मेदारी बिल्डिंग मरम्मत और पुनर्निर्माण बोर्ड के पास है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता का कहना है की इन सभी किराएदारों को जल्द से जल्द सुरक्षित जगह पर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- पालघर पर फिर से बीजेपी ने दर्ज की जीत, ये रहे जीत के कारण!

हर साल बारिश के पहले म्हाडा की ओर से धोकादायक इमारतों की लिस्ट निकाली जाती है , लिस्ट निकलने के बाद किरायेदारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाता है।

इमारतों के नाम
1) 144 एम जी रोड अ 1163
ए विभाग
2) 208-220 काजी सययद स्ट्रीट
बी 1 विभाग
3) 101-111 बारा इमाम रोड
(उपकर क्र सी - 7255)
सी 1 विभाग
4) 30-32 २ रि सुतार गल्ली उपकर क्र 6626 (1)
सी3 विभाग
5) 69-81 खेतवाडी 3 री गल्ली गणेश भुवन ( उपकर क्र डी 1767)
डी 2
6) 39 चौपाटी सी फेस
डी 3 विभाग
7) 46- 50 क्लेअर रोड लकी मेशन
इ 2 विभाग

यह भी पढ़े- बारिश आने के पहले,नितेश राणे ने बीएमसी को याद दिलाई 'टाइटैनिक'।

अगर इन इमारतों में रहनेवाले किराएदारों ने यहां से हटने से मना कर दिया तो उनकी बिजली और पानी की सप्लाई काट दी जाएगी। प्रकाश मेंहता ने जानकारी दी है की अगर इसके बाद भी वो रुम खाली नहीं करते है तो आगे पुलिसबल की सहायता लेनी होगी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें