Advertisement

नांदेड अस्पताल हादसा- डीन से शौचालय साफ कराने पर शिवसेना सांसद पर FIR

शिवसेना सांसद ने अस्पताल के डीन से शौचालय साफ कराया था

नांदेड अस्पताल हादसा- डीन से शौचालय साफ कराने पर शिवसेना सांसद पर FIR
SHARES

महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल मे 35 लोगों की मौत हो गई। जिसपर पर अब राज्य की राजनीति गर्मा गई है। जहां एक ओर राज्य सरकार इस मुद्दे को लेकर अपना बचाव करती दिख रही है तो वही दूसरी ओर विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लेना शुरु कर दिया। हालांकी इन सब के बीच एक वीडियो सामने आया था जिसमे में शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल अस्पताल के डीन से शौचालय साफ कराते दिख रहे थे।  इस वीडियो के बाद अब पुलिस ने भी  इस मामले मे संज्ञान लेते हुए सांसद हेमंत पाटिल के खिलाफ डीन से शौचालय साफ कराने के आरोप में केस दर्ज किया है।  (Nanded Hospital accident FIR against Shiv Sena MP for forcing Dean to clean toilet)

डीन ने अपनी शिकायत में दावा किया कि इससे उनकी मानहानि हुई है। कार्यवाहक डीन एसआर वाकोडे की शिकायत के बाद  पुलिस ने सांसद हेमंत पाटिल पर लोक सेवक को उसके कर्तव्य में बाधा डालने और उसे बदनाम करने के आरोप में FIR दर्ज की है।  सांसद पाटिल पर लोक सेवक को उसका कर्तव्य करने से रोकना,  आपराधिक बल का इस्तेमाल, मानहानि, आपराधिक धमकी के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

48 घंटों में 31 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकार अस्पताल मे 48 घंटे के दौरान 31 लोगो की मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया।  मुख्यमंत्री के अस्पताल दौरे से पहले अस्पताल पहुंचे पाटिल ने शौचालय को गंदी हालत में देखा, जिसके बाद उन्होने डीन को ही अस्पताल का शौचालय साफ करने के काम पर रगा दिया। 

यह भी पढ़े-  दादर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म को किया जाएगा रिनंबरिंग

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें