Advertisement

समुद्र में डूबते लड़के को नेवी जवान ने बचाया


समुद्र में डूबते लड़के को  नेवी जवान ने बचाया
SHARES

मुंबई के मरीन ड्राइव बीच पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक लड़का समुद्र में डूबने लगा। इस डूबते लड़के को एक नेवी के जवान ने पानी में कूद कर बचाया। लड़के को अचेत अवस्था में नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।पुलिस ने बताया कि अभी लड़के की पहचान नहीं हुई है उसके परिजनों को ढूढ़ा जा रहा है।


क्या था मामला?
घटना 9 सितंबर सोमवार की है, जब नेवी के तीन जवान ड्राइवर आकाश, सीमैन धनंजय और मरीन कमांडो विश्वकर्मा रोज की तरह रात में मरीन ड्राइव समुद्र में बोट से गस्त लगा रहे थे। किनारे से लगभग 150 मीटर अंदर समुद्र में इन तीनो को कोई डूबता हुआ दिखाई दिया। इतने में धनंजय और उसके साथियों ने बोट को उसी तरफ घुमाया और जैसे ही बोट डूबते हुए लड़के के करीब पहुंचे वैसे ही धनंजय ने समुद्र में छलांग लगा दी।  

धनंजय और उसके साथियों ने किसी तरह से लड़के को पानी से बाहर निकाला और मरीन ड्राइव पुलिस को इसकी सूचना दी। मरीन ड्राइव पुलिस ने लड़के की नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।साथ ही पुलिस लड़के के घर वालों को ढूंढने का भी प्रयास कर रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें