Advertisement

बड़े वाहन बने परेशानी का सबब


बड़े वाहन बने परेशानी का सबब
SHARES

शिवड़ी - बीपीटी मेसल रोड पर सड़क किनारे खड़े होने वाले बड़े बड़े वाहन आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ये बड़े बड़े वाहन दिन रात यही खड़े रहते हैं। बीपीटी मेसल रोड पर बड़े पैमाने पर तेल की कंपनियां स्थित है जिससे यहां बड़े बड़े कंटेनर और ट्रक इसी रास्ते से आते जाते रहते हैं। पार्किंग के अलावा भी यहां बड़े पैमाने पर अन्य वाहन भी खड़े रहते हैं। पैदल चलने वाले लोगों के लिए यहां रात में खतरा और भी बढ़ जाता है। बड़े वाहन के आड़ में लोग अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इन सब के बावजूद ट्रैफिक पुलिस वालो ने उदासीन रवैया अपनाया हुआ है। इस बारे में वडाला के ट्रैफिक अधिकारी दत्तात्रय सावंत ने कहा कि हिपो क्रेन नहीं होने के कारण बड़ी गाड़ियों को उठाने में मुश्किल होती है। लेकिन बीच बीच में हम कार्रवाई करते रहते हैं। इसके बाद भी अगर पार्किंग जोन के अलावा अगर कही दूसरी जगह पार्किंग में खड़ी हुई गाडियां मिली तो उन पर कार्रवाई की जायेगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें